बेमेतरा साजा :- जनपद पंचायत साजा इनदिनों चर्चे पर है, और चर्चा हो भी न कैसे, क्युकी मामला जनपद पंचायत साजा कार्यलाय का जो है,दरहसल जिले जनपद पंचायत कार्यलय मे भवन के छत का कुछ समय पहले ही लगभग 25लाख रूपये शासन का खर्च कर जीर्णोद्धार किया गया है, जिसे अब पहली ही बारिश मे झिल्ली से ढकने की नौबत आन पड़ी है, वहीं मामला ज़ब मिडिया मे आया तो पूरा खलबली सा मच गया है, वहीं इतनी बड़ी भ्रस्टाचार के बीच न तो किसी अधिकारी का कुछ बयान आया न ही जनप्रतिनिधि का, वहीं मामले मे जिम्मेदार बचते नजर आ रहे है, अब देखने वाली बात होगी की आखिर शासन के लाखो रूपये राशि का दुरूपयोग करने वाले अधिकारी व ठेकेदार पर कितनी कार्यवही होती है या यूँ ही भ्रस्टाचार का खेल जनपद पंचायत साजा मे जारी रहने वाला है,,






