बेमेतरा bmt times :- शासकीय प्राथमिक शाला चोर भट्टी के सहायक शिक्षक मुकेश कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में कक्षा पांचवी के बच्चों का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए हुआ है प्रत्येक वर्ष वर्मा जी आसपास के बच्चों को लगातार 6 महीने तक ऑफलाइन माध्यम से तैयारी करवाते हैं एवं अंतिम 50 दिनों में अलग-अलग जगहो में बच्चों को लेकर जाकर 10 से 15 टेस्ट परीक्षा आयोजन किया जाता था चयनित बच्चों में महेंद्र ठाकुर प्राथमिक शाला मुगलाटोला तनु ठाकुर प्राथमिक शाला भरदा लोधी प्राथमिक शाला सोनपुरी से अर्चना सिंन्हा प्राथमिक शाला सुवरतला से दुर्गा मरावी एवं अंश पब्लिक स्कूल बीज गोड़ से रुद्राणी यादव उर्वशी साहू ओम सेन शामिल है संकुल प्रभारी चंद्र विजय वर्मा जी संकुल समन्वयक रेवाराम जंघेल देवराम साहू जी एवं प्रधान पाठक प्राथमिक शाला चोरभट्टी कोमल सिंहा जी व समस्त पालक जनों ने बच्चों को बधाई व शुभकामना प्रेषित किया है ।
*प्राथमिक शाला चोरभट्ठी के शिक्षक मुकेश वर्मा के मार्गदर्शन पर हर साल बच्चो का हो रहा नवोदय मे चयन*
byTumesh Kumar
-
0

