बेमेतरा :-डोगेंद्र कुमार वर्मा प्रधान पाठक शाला प्राथमिक शाला पिपरिया के मार्गदर्शन में सत्र 2023- 24 में अध्ययनरत कक्षा पांचवी के 17 बच्चों का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए हुआ है जिसमें वर्मा जी द्वारा आसपास के बच्चों के नवोदय की तैयारी की गई है जिसमें लगातार 6 महीने तक बच्चों का चयन किया जाता है नेशनल एवं ऑफलाइन के माध्यम से नवोदय तैयारी की रूपरेखा तैयार की जाती है और अंतिम 50 दिनों में अलग-अलग जगहों पर बच्चों को ले जाया जाता है, 10 से 15 टेस्ट बच्चों को दिए जाते हैं, जिसमें आसपास के बच्चे और अन्य जिलों के भी बच्चे टेस्ट परीक्षा में शामिल होते हैं। इस वर्ष वर्मा जी के मार्गदर्शन में कुल 17 बच्चों का चयन हुआ है जिसमें ऑनलाइन के से दो बच्चों का चयन हुआ है और नामांकित कक्षा से 15 बच्चों का चयन हुआ है जिसमें कुमारी दीक्षित के माध्यम से 15 बच्चों का चयन हुआ है। जंघेल, अदिति जंघेल खैरी से, जागेश्वर कोसले केहका से, अमर सिंह कोरवाय से, ओम कुमार एवं खेमलाल बोरतरा से, विकास सिन्हा दीपक सिंन्हा चोर भट्टी से गोपाल देवांगन, मयंक देवांगन, कोगिया स्कूल कला से, नीतीश देवांगन, हेतल देवांगन छिराही विहार स्कूल एवं दो बच्चा एनलाइन क्लास, यूट्यूब से हुआ है
सहयोगी शिक्षक के रूप में विशेष योगदान प्रमुख पाठक बीजा का विशेष योगदान है, जिसमें सभी सहयोगी शिक्षक के रूप में संकुल प्रभारी केहका कमलेश गायकवाद, राजेश कलाकार संकुल समनवयक, विश्राम सिंहना, देव राम भंडारी, दिलीप यदु, श्रीमती दीपिका वर्मा, राजेश जंघेल, गिरवर, दामोदर शामिल हैं। पटेल,उत्तम साहूकार, कुलेश्वर साहू, कुलेश्वर साहू और शिक्षक मित्र ने बहुत-बहुत बधाई दी और बच्चों के भविष्य की कामना की, पालको में सम्राट भंडारी, कुलेश्वर साहू, कुलेश्वर साहू, जोहान साहूकार, धनेश्वर साहू, कुलेश्वर वर्मा सर ने बच्चों के भविष्य की बहुत-बहुत बधाई दी। दिया और उसके भविष्य की कामना की


