*दाढ़ी:- दाढ़ी क्षेत्र का एक मात्र सी बी एस ई एफ्फिलेटेड स्कूल जांता में कक्षा के.जी.एक से कक्षा नवमीं व कक्षा ग्यारहवीं तक का वार्षिक रिजल्ट की घोषणा किया गया।जैसे ही परीक्षा परिणाम घोषित हुआ सभी छात्रों की चेहरे में खुशी की लहर दौड़ पड़ी इसी बीच डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल के वार्षिक परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा, इसी के साथ डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने यह साबित कर दिया है कि मेहनत, लगन व सही मार्गदर्शन से व्यक्ति जमीन से आसमान तक कि सफर तय कर सकते हैं, प्रतिभा सुविधाओं का मोहताज नहीं होती, ये साबित किए है, सभी उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम आने के पश्चात सिर्फ छात्र-छात्राओ में ही नही बल्कि पालकों में भी उत्साह का माहौल रहा। सभी प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को मोमेंटो,मैडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता में सी बी एस ई शिक्षा व पाठ्यक्रम को लेकर लोगों की सोच बदलने का अद्वितीय कार्य किया जा रहा है। रिजल्ट आने के पश्चात डीएवी में अपने बच्चों के प्रवेश हेतु पालको का उत्साह ओर भी बढ़ा हुआ है। डीएवी स्कूल के प्राचार्य श्री पी एल जायसवाल ने बताया कि आगामी शिक्षा सत्र 24-25 के लिए नए अभिभावकगण, पालको ने भी डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता में अपने पाल्य का रजिस्ट्रेशन व एडमिशन कराया हैं। हम विद्यालय से चारों दिशाओं में बस सुविधा भी दिए हैं, श्री जायसवाल ने सभी छात्र-छात्राओं व अभिभावको को बधाई व शुभकामनाएं दी है।आज परीक्षा परिणाम उत्सव में लगभग सात सौ माता-पिताओ व अभिभावकों ने विद्यालय पहुंच कर अपने पाल्य का परीक्षा परिणाम को जाना। रिजल्ट उत्सव में बड़ी संख्या में अभिभावकगण उपस्थित रहे, विद्यालय से शिक्षक ललित देवांगन,अखिलेश पटेल,राहुल पटेल, निशु गुप्ता,अनिल चन्द्रवंशी, ज्ञानेश्वर साहू, पुरुषोत्तम कुमार, अमित कुमार, मनीषा सोनी, दीपिका वर्मा, आयुषी जैन, कैलाश सिंह, गोविंद प्रसाद साहू,राजा तंतुवाय, रेणुका पटेल, छोटु साहू, सुमित्रा पटेल, रितिका साहु, सविता साहु,आरती धीवर, सुखदेव साहू, विजय चंद्राकर,गीता साहू, युवराज, नरेश साहू आदि उपस्थित रहें।
डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता का परीक्षा परिणाम रहा बेहतर* *रिजल्ट घोषणा के बाद विद्यार्थियों व माता पिता के चेहरा खिल उठे* *डी ए वी जांता में लगभग 700 अभिभावकों ने बच्चों के रिजल्ट देखने पहुंचे*
byTumesh Kumar
-
0


