जिले मे धान खरीदी केन्द्रो से चंदा उगाही का मामला सामने आ रहा




बेमेतरा BMT TIMEs :-धान खरीदी केंद्रों से ceo. जिला सहकारी बैंक दुर्ग के नाम पर 25 हजार रुपए की चंदा उगाही की गूंज पूरे जिले में एक स्वर में सुनाई पड़ रही है जो की बेहद गंभीर मामला है सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार नोडल कार्यालय बेमेतरा के दो तथाकथित अधिकारियों के द्वारा जिले के समितियों से चंदा की राशि को एकत्रित किया जा रहा है ऐसी जानकारी मिली है वही एक तरफ समितियों में धान उठाव नही होने से जहा समितियां भारी आर्थिक नुकसान में जा रही तथा समितियों के समक्ष आर्थिक स्थिति भी अच्छी हालत में नही होने के बावजूद इस प्रकार अधिकारी गलत तरीके से समितियों से पैसा उगाही कर अपनी जेब मोटी कर रहे है वह भी बेमेतरा जिला में जहा स्वयं खाध मंत्री दयाल दास बघेल वा दो अन्य विधायक सत्ताधारी दल के है प्रदेश और बेमेतरा जिला में सत्ता परिवर्तन हुआ है परंतु प्रशासनिक कसावट आज भी ढीली है। बहरहाल समितियों से वसूली किए गए राशि वा इस काम को अंजाम देने वाले अधिकारियों की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post