बेमेतरा साजा :- लगातार हो रहे सड़क दुर्घटना के बाद, दोपहिया वाहन पर तीन सवारी पर साजा पुलिस ने दिखाई सख्ती पुराने बस स्टैंड चौक में पुलिस की कार्यवाही से मचा हड़कंप,नगर में तीन सवारी बाइकर्स और तेज रफ्तार को लेकर लोग लगातार हो रहे थे परेशान पुलिसिया कार्यवाही का जनता ने किया स्वागत ,वही थाना प्रभारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा की लगातार कार्यवाही की जाएगी, उक्त कार्यवाही में साजा थाना प्रभारी राजकुमार साहू प्रधान आरक्षक विजेंद्र सिंह, आरक्षक रामानुज जायसवाल, इंदर निषाद ,राजू, सहित अन्य शामिल थे।
साजा थाना प्रभारी दिखे एक्शन मोड मे,बेपरवाह बाइकर्स, व 3सवारी पर किये कार्यवाही
byTumesh Kumar
-
0

