हा ! हम टीबी को समाप्त कर सकते है..* *पंडित देवीप्रसाद चौबे शासकीय महाविद्यालय साजा में कॉलेज के बच्चों के द्वारा टीबी मुक्ति का लिया गया शपथ* कॉलेज के विद्यार्थियों के द्वारा रंगोली के माध्यम से दिया गया टीबी मुक्त छत्तीसगढ़ का संदेश









टुमेश जायसवाल चैनल हेड bmt times बेमेतरा:- लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.अश्वनी कुमार वर्मा एवं विकास खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक लोकेश कुमार साहू के मार्गदर्शन से विश्व टीबी दिवस कार्यक्रम स्थानीय पंडित देवी प्रसाद चौबे शासकीय महाविद्यालय साजा में  कार्यक्रम आयोजित किया गया ,

कॉलेज की विद्यार्थियों के  द्वारा टीबी मुक्त छत्तीसगढ़ का रंगोली किया गया। 


कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की ओर से वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक पूरन आंनद के द्वारा टीबी बीमारी के फैलाव जाँच एंव डॉट्स पद्धति के माध्यम से दवाई खाने की विधि  एंव दवाई के साथ पोष्टिक आहार एंव खान पान के सेवन को विस्तार से बताया गया।

ज्ञात हो कि टीबी नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत लगातार जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं,  टीबी बीमारी की खोज जर्मन वैज्ञानिक डॉ रॉबर्ट कोच ने सन 1882 में जंगली पशुओं एंव जंगल मे रहने वाले व्यक्ति से किया था जो आज भी मानव शरीरों में पाया जाता है। 

टीबी  एक फैलाने वाले माइक्रोबैक्टेरियम  ट्यूबरक्लोसिस नामक बैक्ट्रिया के फैलने से किसी भी व्यक्ति को इस बीमारी का फैलाव हो सकता हैं।  साथ ही यह बीमारी कोई भी व्यक्ति जिनका रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होता है नशा सेवन करने वाले, शुगर,एचआईवी गर्भवती महिलाओं, बच्चों, वृद्ध को अत्यधिक हाइ रिस्क रहता हैं।

कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा टीबी बीमारी को वर्ष 2025 तक फैलाव दर को काम करने की शपथ भी लिया गया।

कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग  से वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक  साजा पूरन आनंद, काउंसलर आईसीटीसी अभिषेक राजपूत, रनर राजेश साहू, कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आईपी दिनकर, सहायक प्राध्यापक शोभाराम पटेल, बी आर कपूर, लाइब्रेरियन अमित साहू कॉलेज के समस्त विद्यार्थी एवं समस्त स्टाफ उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post