अंश पब्लिक स्कुल बीजा के 3 होनहारो का हुआ नवोदय मे चयन, शिक्षक जगरचन वर्मा के अथक प्रयास से हर साल हो रहा बच्चो का चयन



बेमेतरा bmt times :-शिक्षा सत्र 2024-25 जवाहर नवोदय विद्द्यालय बेमेतरा के लिये ग्रामीण अंचल में संचालित अंश पब्लिक स्कूल बीजागोंड़ से 1-उर्वशी साहू पिता चिम्मन लाल साहू 2-रुद्राणी यादव पिता श्री सुरेश यादव 3-ओम सेन पिता श्री मेहत्तर सेन इस प्रकार तीन बच्चों का हुआ चयन जिससे विद्द्यालय सहित क्षेत्र में हर्ष का माहौल,, Hm श्री जगरचन वर्मा सर ने बताया की इस विद्द्यालय से हर एक वर्ष 2 बच्चा 3 बच्चा का चयन होते रहता है, समिति के अध्यक्ष कमलेश रजक ने कहा की ऐसे उपलब्धि देखकर मुझे अपने आप में गौरवन्वित महशुस होता इस स्कूल के बच्चे पढ़ाई लिखाई के साथ साथ खेल कूद, गीत,संगीत,नृत्य में बढ़ चढ़ कर भाग लेते है सभी बच्चों को खूबआशीर्वाद ,चयन हुये बच्चों को शिक्षक,श्री लुकराम बंजारे शिक्षिका नबीना शेख, काजल साहू, भुनेश्वरी जंघेल,ठाकुर मैडम, वर्मा मैडम सभी ने बधाई ओर उज्जवलभविष्यकीशुभकामनायें दिये l

Post a Comment

Previous Post Next Post