*मां महामाया मंदिर में श्रद्धालुओ की उमड़ी भीड़।* *नगर के मां महामाया मंदिर में 365 और शीतला मंदिर में 71मनोकामना ज्योति हुऐ प्रज्वलित।*





*Bmt times बेमेतरा साजा*... नगर के मां महामाया मंदिर श्रद्धालुओ की भीड़ बढ़ती ही जा रही हैं।वही समिति के द्वारा नवरात्र पर्व में मंदिर में भव्य रूप से सजावट किया गया है। वही मां महामाया मंदिर के प्रति श्रद्धालुओ की आस्था दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है वहीं मंदिर में माता जी के भव्य दर्शन कर लोगों की मनोकामना भी पुरा होता है। इस बार चैत्र नवरात्र पर्व में मां महामाया मंदिर में 365 व शीतला मंदिर में 71 मनोकामना ज्योति प्रज्वलित हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post