बे मौसम बारिश आंधी तूफान से किसानों के फसल को हुआ भारी नुकसान




पूर्व समिति अध्यक्ष ने राजस्व,कृषि विभाग से फसल मुआयना कर क्षति पूर्ति बीमा राशि देने की मांग


साजा, सेवा सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष किसान नेता कृष्णा राठी ने अंचल में लगातार खराब मौसम बारिश आंधी तूफान से खेतो में खड़ी ओनाहारी फसल चना,गेंहू,केला,पपीता को भारी नुकसान हुआ है किसानों ने सहकारी समितियों से भारी भरकम कृषि ऋण उठा खेती किया था फसल भी अच्छी स्थिति में थी परंतु मौसम के बदले मिजाज ने किसानों को चिंतित कर दिया है अधिकांस किसानों की फसल को भारी नुकसान हुआ हे अब ऐसे में किसानों को कर्ज चुकाने और आर्थिक नुकसान की चिंता सताने लगी है पूरे समिति अध्यक्ष कृष्णा राठी ने राजस्व कृषि विभाग से किसानों के खेतो में फसल का निरीक्षण कर उनके फसल नुकसानी का उचित क्षति पूर्ति बीमा क्लेम प्रकरण तैयार कर किसानों को उचित नुकसानी राशि देने की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post