हत्या करने की नियत से ईट, पत्थर से मारपीट कर गंभीर चोट पहुचाने वाले आरोपी पहुंचे सलाखो के पीछे



    

     बेमेतरा साजा:-  प्रार्थी गजानंद यादव पिता महेश यादव उम्र 21 वर्ष साकिन वार्ड नं0 05 बैगा चौक साजा थाना साजा जिला बेमेतरा  ने दिनांक 17.03.2024 को थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 17.03.2024 को दोस्त कोमल वर्मा निवासी भाठापारा थानखम्हरिया का मोहल्ले मे मिला था जिसके साथ थानखम्हरिया जाने के लिये पुराना बस स्टैण्ड के पास प्रातः 11 बजे बस का इंतजार कर रहे थे कुछ समय बाद विक्की और सुरज एक स्कुटी में आये जो मुसुवाडीह मेला जा रहे थे जिन्हें रोक कर हम दोनों लिफ्ट लेकर मुसुवाडीह मेला में गये थे इसी बीच ओमकार, ओमप्रकाश, सुरज, विक्की, गौरव, अंकित मिलकर एक राय होकर मोनू की हत्या करने के लिये भरदा चौक में गये और मोनू को ओमकार, ओमप्रकाश, सुरज ने अपने साथियों के साथ मिलकर ईट पत्थर से मोनू साहू की हत्या करने के लिये मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाये है। मारपीट से मोनू साहू के सिर एवं शरीर में चोट लगी है कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा- 147,148,149,307 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान मुर्तजरर मोनू साहू का सीएचसी साजा से मुलाहिज कराया गया है मुलाहिजा रिपोर्ट में डॉक्टर साहब द्वारा गंभीर चोट होना लेख किये है।



      उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में थाना साजा प्रभारी  उप निरीक्षक राजकुमार साहू एवं थाना स्टॉफ  को आरोपी के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।



      प्रकरण में विवेचना दौरान आरोपी 01. ओंकार निर्मलकर पिता लालजी निर्मलकर उम्र 24 वर्ष साकिन बजरंग चौक साजा थाना साजा जिला बेमेतरा, 02. ओमप्रकाश निर्मलकर पिता रामाधार निर्मलकर उम्र 29 वर्ष साकिन खपरी कांपा थाना थानखम्हरिया जिला बेमेतरा 03. सुरज मिर्झा पिता प्रहलाद मिर्झा उम्र 20 वर्ष साकिन वार्ड नं0 05 शीतला मंदिर के पास साजा थाना साजा जिला बेमेतरा] 04.  निक्कू उर्फ अंकित श्रवण पिता सुरज श्रवण उम्र 24 वर्ष साकिन वार्ड नं0 10 बईगा चौक साजा थाना साजा जिला बेमेतरा, 05. दिनेश साहू उर्फ विक्की पिता गौकरण साहू उम्र 25 वर्ष साकिन वार्ड नं0 15 भाठापारा साजा थाना साजा जिला बेमेतरा, 06. गोपाल उर्फ गौरव पिता मुकेश साहू उम्र 19 वर्ष साकिन वार्ड नं0 15 भाठापारा साजा थाना साजा जिला बेमेतरा के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से दिनांक 17.03.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।


          उक्त कार्यवाही में थाना साजा प्रभारी उप निरीक्षक राजकुमार साहू, प्रधान आरक्षक विजय साहू, विजेन्द्र सिंह, गौरीशंकर शर्मा, येमन बघेल, आरक्षक पीयुष सिंह, राजेन्द्र जायसवाल, रामानुज जायसवाल, गोलू पटेल, अमित सिंह एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय भुमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post