Bmt times बेमेतरा साजा :-शासकीय प्राथमिक शाला कोरवाय संकुल केंद्र केहका में आज न्योता भोज का आयोजन शाला परिवार की ओर से किया गया। न्योता भोज हेतु ग्राम के पालकों ,जनप्रतिनिधियों व संकुल के अन्य शालाओं के शिक्षक को भोजन के लिये आमंत्रित किया गया था। ग्राम के सरपंच युवराज साहू ,कोरवाय के प्रधान पाठक राधेश्याम सिन्हा के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया तत्पश्चात ग्राम के सरपंच युवराज साहू शाला प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष ललित साहू व अतिथियों के द्वारा शारदा मैया के प्रतिमा का पूजन अर्चन कर न्योता भोज का शुभारंभ किया गया। बच्चों को भोजन में खीर पूड़ी ,मौसमी फल ,व मीठा खिलाया गया। आज के कार्यक्रम में हाई स्कूल से राकेश बागरेचा ,केहका माध्यमिक स्कूल से सुरेश कन्नौजे ,उत्तम साहू ,डोगेन्द्र वर्मा ,राजेश जंघेल ,श्याम साहू ,तीरथ जंघेल ,खुमान साहू ,भूपेंद्र गंधर्व ,मोतीलाल निषाद ,दामोदर पटेल ,गिरवर ध्रुव व आंगनबाड़ी सहायिका रेवती साहू ,शांति बाई ग्रामीण जन रोहित साहू ,चुम्म्न नेताम ,नीलकंठ नेताम और सेवा निवृत शिक्षक कुंभलाल नेताम मध्यान्ह भोजन संचालनकर्ता खेमू साहू आदि ग्रामीणजन उपस्थित रहे और न्योता भोज के उद्देश्य व संदेश को जनमानस तक पहुंचाने हेतु संकल्पित हुवे 🙏
शासकीय प्राथमिक शाला कोरवाय संकुल केंद्र केहका में आज न्योता भोज का आयोजन शाला परिवार की ओर से किया गया।
byTumesh Kumar
-
0

