Bmt times बेमेतरा साजा :-पिपरिया (साजा) साजा विकासखंड के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक पूर्व माध्यमिक शाला पिपरिया में शिक्षकों एवं पालकों के सहयोग से बच्चों को न्योता भोजन कराया गया जिसमें बच्चे बड़े आनंद से भोजन ग्रहण की न्योता भोजन में बच्चों को केला, पपीता, हलवा, पूड़ी सलाद , लड्डू, जलेबी, दो प्रकार की सब्जी एवं चावल दाल बच्चों को भरपेट खिलाया गया जिसमें संकुल केहका के सभी स्कूलों की शिक्षक एवं शाला के शिक्षक शाला प्रबंधन समिति के सदस्य एवं पालक गण सम्मिलित हुए, प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक डोगेंद्र कुमार वर्मा, माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक उत्तम कुमार साहू खुमान सिंह साहू कुलेश्वर ठाकुर गिरवर सिंह ध्रुव पोखन साहू पूजा साहू, एवं सरपंच श्री युवराज साहू,,धनेश्वर साहू, डां टेक राम साहू,कमलेश, उत्तम साहू,श्री मति टिकेश्वरी साहू, दीपा साहू,लक्ष्मी साहू, नंदनी साहू,एवं समिति के सदस्य और आसपास के स्कूल से पधारे राधेश्याम , सुमन कौशिक, कुंभ लाल नेताम, मुकेश वर्मा देवराम साहू दामोदर पटेल मोतीलाल निषाद संकुल प्राचार्य श्री कमलेश गायकवाड संकुल समन्वयक राजेश जायसवाल एवं अन्य शिक्षक साथी उपस्थिति हुए सभी ने शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिए इसके लिए सभी मेहमान को शाला परिवार पिपरिया की ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद
पिपरिया स्कूल में न्योता भोजन पर खिलाया 12 प्रकार का व्यंजन
byTumesh Kumar
-
0

