महाविद्यालय साजा मे छात्रों के भविष्य से हो रहा खिलवाड़,छात्र लगा रहे प्रचार्य के ऊपर आरोप






साजा- महाविद्यालय साजा में आज छात्रों ने बताया कि एमकॉम , एम ए इकोनॉमिक्स और कुछ विषय की काक्षये निरंतर संचालित नही हो रही है , छात्रों का कहना है कि पिछले 15 दिवस में केवल 1  या 2 कक्षाए संचालित हुई है। छात्रों का कहना है कि एम कॉम इकोनॉमिक्स और राजनीति विज्ञान के सहायक प्राध्यापक की ड्यूटी लगातार1 या 2 शिफ्ट में एग्जाम में लगाई जाती है जिससे वे क्लास नही वे पाते । बता दे कि महाविद्यालय में अभी 10 सहायक प्राध्यापक सहित 20 से अधिक स्टाफ है । छात्रों ने प्राचार्य से माँग की है कि संबंधित शिक्षकों की ड्यूटी एग्जाम से हटा कर उनके क्लास लेने दिया जाए। अगर  2 दिवस के भीतर क्लास निरंतर संचालित नही होती तो छात्र इस मुद्दे को लेकर जनदर्शन और उच्च शिक्षा केआयुक्त के पास शिकायत करेंगे। 

बता दे कि पिछले वर्ष भी स्नाकोत्तर का कोर्स कम्पलीट कराए बिना परीक्षा कर दी गयी थी और जब छात्रों ने इसकी आवाज़ उठाई तो उनका आंतरिक मूल्यांकन में 50 % से अधिक नम्बर  कम कर दिया गया था । छात्रों ने बताया कि इन सब के दोषी महाविद्यालय के प्राचार्य आई पी दिनकर है वे छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post