Bmt times बेमेतरा :-माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा 12 मार्च को बालोद में कृषक उन्नति योजना के माध्यम के प्रदेश के 24.72 लाख किसानों के खातों में 13,320 करोड़ की राशि अंतरित कीl इस मौके पर युवा नेता हिमांशु राजपूत ने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है एक के बाद एक मोदी की गारंटियों को पूरा कर रही है, जन्हा पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को इतनी राशि 4 बार में जारी करने में हाथ पाव फूल जाते थे, वही हमारी सरकार ने एक ही बार में यह राशि भेजी ताकि किसानों के काम आ सके l इस राशि का फसल के इनपुट में इस्तेमाल कर प्रदेश के किसान अपनी आमदनी डबल करने के दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाएंगे l चाहे वह दो साल का बोनस देने की बात हो, महतारी वंदन योजना की बात हो या युवाओं के रोजगार हेतु परीक्षाओं में पारदर्शिता लाने की बात हो जिस प्रकार से हमारी सरकार ने आते ही सभी वर्गों के हितों में फैसले लिए है, उससे चारों ओर खुशियां और सरकार के प्रति विश्वास में बढ़ोतरी हुई है। पिछले सरकार के असफलताओं और झूठे वादों से और हमारी सरकार के प्रति विश्वास से निश्चित ही इस बार लोकसभा में भाजपा 400 पार जाएगी और छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार से तीव्र विकास सुनिश्चित होगा l
प्रधानमंत्री मोदी की एक और गारंटी पूरी: हिमांशु राजपूत
byTumesh Kumar
-
0

