साजा - आज दिनांक 14 -2 -2024 दिन बुधवार को शासकीय प्राथमिक पूर्व माध्यमिक शाला पिपरिया में बड़ी धूमधाम से मातृ पितृ पूजन, अंगना में शिक्षा, बसंत पंचमी सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पालको का सम्मान समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ हुआ उसके पश्चात मातृ पितृ पूजन किया गया जिसमें लगभग 90 से 100 जोड़ी कोरवाय और पिपरिया के पालक शामिल हुए कार्यक्रम का संचालन प्रधान पाठक डोगेंद्र कुमार वर्मा द्वारा किया गया कार्यक्रम प्रतिवर्ष पिपरिया में बड़ी धूमधाम से मनाया गया लेकिन इस वर्ष बसंत पंचमी और मातृ पितृ पूजन एक साथ होने के कारण और ही अच्छे ढंग से मनाया गया साथ में अंगना में शिक्षा कार्यक्रम हुआ जिसमें बहुत सारे खेल गतिविधि एवं माताओ के लिए प्रश्नोत्तरी रखा गया था जिसमें सभी विजेताओं को शाला परिवार पिपरिया की ओर से पुरस्कार दिया गया साथ में बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम आज के आयोजन में बहुत ही चार चांद लगा दिया अंत में जो पालक शाला में सहयोग प्रदान करते हैं ऐसे पालकों को शालाला परिवार पिपरिया द्वारा सम्मानित किया गया और बेस्ट विद्यार्थी बेस्ट पालक को भी सम्मानित किया गया साथ में अच्छे भोजन कराने के लिए रसोइयों को भी सम्मानित किया गया डोगेंद्र वर्मा द्वारा बताया गया कि मातृ पितृ पूजन दिवस से बच्चों में माता-पिता के प्रति प्रेम अच्छे संस्कार आते हैं और इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी पालको, माता-पिता को धन्यवाद दिया कार्यक्रम में शालाके सभी शिक्षक उपस्थित रहे जिसमें श्री उत्तम कुमार साहू प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला कुलेश्वर ठाकुर शिक्षक, खुमान साहू शिक्षक, गिरवर सिंह ध्रुव सहायक शिक्षक, पोखन साहू, कुमारी पूजा कार्यक्रम के लिए
सहयोग के लिए श्री राजेश जायसवाल संकुल समन्वयक केहका का विशेष योगदान रहा मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमान युवराज साहू सरपंच ग्राम पंचायत पिपरिया शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष उत्तम कुमार साहू श्रीमती टिकेश्वरी साहू, उपाध्यक्ष धनेश्वर साहू, एवं विशेष अतिथि के रूप में डॉक्टर टेकराम साहू, श्री गणेश राम साहू, गणपत साहू ,नंदकुमार साहू, ईश्वरी साहू, शैलेंद्र साहू, कमलेश साहू, श्रीमती जोहन साहू, भीमराम साहू, भोज राम साहू, श्री वेदराम साहू, गुलाप साहू, जागृति साहू , मंजू साहू श्यामलाल साहू उप सरपंच एवं अन्य पांच और ग्रामवासी उपस्थित रहे अंत में आभार व्यक्त श्री उत्तम कुमार साहू प्रधान पाठक के द्वारा किया गया और सबको सम्मिलित होने के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं और धन्यवाद ज्ञापित किया



