*साजा*....आज नगर के भरतपुर में संचालित ज्ञान दीप स्कूल में बसंत पंचमी पर्व के दिन विदाई सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में डेनिस यादव,अशोक देवांगन,टीकाराम डडसेना, रामेश्वर देवांगन,पार्षद लोकेश्वरी साहू,मंशाराम, जयंत राजपूत पहुंचे।वही अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती की छाया चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया।वही डेनिस यादव ने अपने उद्बबोधन में कहा कि ज्ञानदीप स्कूल सभी शिक्षको को बच्चों के पढ़ाई के लिऐ जो मेहनत करते है और यहां से लगातार बच्चे अच्छे प्रतिशत लाकर ज्ञानदीप स्कूल का नाम रोशन करते है। और साथ ही संचालक राजपूत सर को बधाई दिया,,,,
ज्ञानदीप स्कूल के विदाई सम्मान समारोह में शामिल हुऐ पूर्व पार्षद डेनिस यादव
byTumesh Kumar
-
0

