साजा बेमेतरा छग :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद साजा ने स्वामी विवेकानंद जी की जन्म जयंती पर युवा महोत्सव का आयोजन किया गया ,साथ हि स्वामी जी की स्वरूप बनाकर हजारों के संख्या मे विद्यार्थिओ द्वारा शोभायात्रा निकलकर पूरे साजा नगर मे भ्रमण किया गया , जिसका समाज के लोगो द्वारा पुष्प से स्वागत कर राष्ट्र शक्ति के नारे लगाए , उसके पश्चात अतिथियों द्वारा माँ भारती व स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर माल्यापर्ण कर व दीप प्रवजलित कर मंचीय कार्यक्रम का शुभारम्भ किया , इस अवसर साजा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालय के दसवीं व बारहवी व खेल मे राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को प्रस्तीय पत्र देकर सम्मानीत किया गया, इस मौक़े पर निबंध , थाल सजावत , हार सजावत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , प्रतियोगिता के विजेता को भी सम्मानीत किया गया, कार्यक्रम मे आतिथि के रूप मे प्रदेश मंत्री श्री यज्ञदत्त वर्मा , जिला संयोजक किशन साहू , प्रांत छात्रा सह प्रमुख , नगर उपाध्यक्ष मनोज साहू ,नगर मंत्री अरुण सिंह उपस्तिथ रहे , साथ हि परिषद के रणजीत राजपूत, सौरभ , घनश्याम , मानसिंह , झम्मन , चम्पेश्वर , गोविंद , भोला, संदीप , नरेन्द्र , रोहित , हेमप्रकाश , जगनंद , ईश्वरी , उमेश , हेमंत , बलदाऊ , देवीलाल , सूर्या ,नीलेश , अमित ,दुर्गा , शिवा पटेल, छात्रपाल , नीता , हेमा , योगेश्वरी , तोशिका , खुसबू, मीना , प्रिया , सपना , थानेश्वरी , पेमिन , मिनेश्वरी, लक्ष्मी, समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


