हायर सेकेण्डरी स्कूल केहका मे छात्रों को कराया गया परीक्षा पे चर्चा से अवगत




टुमेश जायसवाल bmt times बेमेतरा :- विकास खण्ड साजा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केहका मे देश के प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम - परीक्षा पे चर्चा को विद्यालय मे कक्षा-9वी से 12वी तक के छात्र-छात्राओं को आनलाइन माध्यम से  दिखाया गया तथा छात्रों को परीक्षा के दौरान आने वाली समस्याओ के समाधान को संस्था के प्राचार्य के.के. गायकवाड़ द्वारा छात्रों को बताया गया की वे किस प्रकार परीक्षा के दिनों मे अपनी पढ़ाई सरल रूप से पूर्ण करे उक्त कार्यक्रम मे विद्यालय के समस्त छत्रगण तथा शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post