साजा वाटर एटीएम संचालक अपने मेहनत के पैसे के लिए भटक रहा 3 सालो से,आक्रोश मे किया वाटर एटीएम बंद, लोगो को परेशानी, अधिकारी पल्ला झाड़ते नजर आये




टुमेश जायसवाल बेमेतरा साजा :- बीते कुछ सालों से साजा मे लगे एक मात्र वाटर एटीएम जिसके शुद्ध जल से लोग सैकड़ो लोग अपनी प्यास बुझाते हैं, जिसके बंद होने से अब लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, और यह परेशानी केवल इसलिए हो रही है क्योंकि पिछले 3 वर्षों से उक्त वाटर एटीएम में कार्यरत दुर्गेश कुमार सिंहा को उनका मेहनताना नहीं मिल पाया है, पिछले तीन वर्षों से केवल अधिकारियों के आश्वासन को मानकर वे निस्वार्थ भाव से वाटर एटीएम का संचालन किया, बीच में कुछ दिन आक्रोश में आकर पे वॉटर एटीएम में ताला जरूर लगाए थे किंतु अधिकारियों के फिर आश्वासन पर वह अपनी सेवा में लग गए थे, इसके बाद अब फिर से उन्हें कई महीनो से वेतन नहीं मिला, इस पूरे मामले में bmt times संपादक ने नगर पंचायत सीएमओ चंद्रवंशी से बात करने का प्रयास किया तो उन्होंने कहा कि उक्त वाटर एटीएम ठेकेदारी के अंदर चलता है इसमें नगर पंचायत के कोई हस्तक्षेप नहीं है, ऐसे में आखिर 3 सालों रुके अपने पैसे के लिए दुर्गेश कहाँ अपनी दुखड़ा सुनाएगा,,,,,, वहीं अब दुर्गेश कुमार सिन्हा ने वाटर एटीएम में फिर से ताला लगा दिया है उनका कहना है कि जब तक उनका पिछला पूरा मेहनताना उनको नहीं मिल जाता तब तक वे वाटर एटीएम को चालू नहीं करेंगे,

Post a Comment

Previous Post Next Post