*साजा*...आज जेडी क्रिकेट क्लब का महाकुंभ मैच के दूसरे दिन 6 टीमों के बीच मैच खेला गया जिसमें पहला मैच नागपुर और डुमरिया कवर्धा के मध्य में खेला गया जिसमें कवर्धा की टीम ने 6ओवर में बल्लेबाजी करते हुऐ 9विकेट खोकर 40रन ही बना पाए वही नागपुर की टीम ने 3ओवर में बैगर विकेट खोकर आसानी से 41रन बना लिऐ।वही दूसरा मैच ठेलका और पिपरिया के मध्य खेला गया यह मैच बहुत ही रोमांचक था जिसमे ठेल्का की टीम ने 4विकेट खोकर 54रन ही बना पाए जबकि पिपरिया की टीम ने 9विकेट खोकर 46रन ही बना पाए जिसमे ठेल्का की टीम ने जीत दर्ज़ किया।वही तीसरा मैच खैरागढ़ और सिमगा के मध्य मैच खेला गया जिसमें सिमगा की टीम ने 8ओवर में 3विकेट खोकर 82रन बनाया वही खैरागढ़ की टीम ने 75रन बनाकर आल आउट हो गया। जिससे सिमगा की टीम जीत दर्ज कर लिया।वही क्वाटर मैच में नागपुर और सिमगा की टीम मध्य मैच खेला गया जिसमें सिमगा की टीम ने बैटिंग करते हुए 6ओवर में 2विकेट खोकर 105रन बनाया वही नागपुर की टीम 6ओवर में 5विकेट खोकर 55रन ही बना पाए इस प्रकार से सिमगा की टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।इस अवसर पर कमल सिंह राजपूत, अनिल वर्मा,नीलकमल साहू, बालकिशन वर्मा, हिमाशु वर्मा, आशु राजपूत,डेनिस यादव, राजा चौबे, चंकू सिन्हा, विक्की पाटिल,सागर सिन्हा, प्रतीक चौबे,रूपेंद्र पटेल, जितेंद्र जैन, चंदू देवांगन, कृष्णा साहू, रमेश निर्मलकर, आर्यन, जितेंद्र, मोहित,आदि उपस्थित
जेडी क्रिकेट क्लब के दूसरे दिन के मैच में सिमगा की टीम पहुंची सेमीफाइनल में।*
byTumesh Kumar
-
0



