जेडी क्रिकेट क्लब के तीसरे दिन के मैच में कवर्धा की टीम पहुंची सेमीफाइनल में।*




*साजा*...आज जेडी क्रिकेट क्लब का महाकुंभ मैच के तीसरे दिन 4 टीमों के बीच मैच खेला गया जिसमें पहला मैच कवर्धा और गोटा रायपुर के मध्य में खेला गया जिसमें  कवर्धा की टीम ने 8ओवर में बल्लेबाजी करते हुऐ 2विकेट खोकर 60रन ही बना पाए वही गोटा रायपुर की टीम ने 8ओवर में 46रन बनाकर आल आउट हो गया।वही दूसरा मैच मारुति भिलाई और सुवरतला के मध्य खेला गया यह मैच बहुत ही रोमांचक था जिसमे सवरतला की टीम 8ओवर में 4विकेट खोकर 44रन ही बना पाए जबकि मारुति भिलाई की टीम ने 2विकेट खोकर 45रन आसानी से बना लिऐ जिसमे भिलाई की टीम ने जीत दर्ज़ किया।वही तीसरा मैच भिलाई और कवर्धा के मध्य मैच खेला गया जिसमें कवर्धा की टीम ने 10ओवर में 8विकेट खोकर 99रन बनाया वही मारुति भिलाई की टीम ने 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 59रन बनाकर आउट हो गया। जिससे कवर्धा की टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।इस अवसर पर पंकज राठी,कमल सिंह राजपूत, अनिल वर्मा, पुनेश बघेल, ईश्वर वर्मा, केशव साहू,नीलकमल साहू, बालकिशन वर्मा, हिमाशु वर्मा, आशु राजपूत,डेनिस यादव, राजा चौबे, चंकू सिन्हा,रवि सेन ,विक्की पाटिल,सागर सिन्हा, प्रतीक चौबे,रूपेंद्र पटेल, जितेंद्र बघेल, चंदू देवांगन, कृष्णा साहू, रमेश निर्मलकर, आर्यन, जितेंद्र, मोहित,आदि उपस्थित रहे.

Post a Comment

Previous Post Next Post