*आज जेडी क्रिकेट क्लब का महाकुंभ का भव्य आयोजन होगा शुभारंभ।*
*आयोजन में होगा 16टीमों का प्रवेश*
*शुंभारंभ के पहले दिन होगा चार टीमों के मध्य होगा मैच।*
साजा.... जेडी क्रिकेट क्लब का महाकुंभ स्व श्री प.देवी प्रसाद चौबे की स्मृति में भव्य आयोजन का होगा शुंभारंभ। अयोजन समिति के अध्यक्ष डेनिस यादव ने बताया कि यह अयोजन का 20वा वर्ष है।इस अयोजन में प्रथम पुरुस्कार 50000(पचास हजार)रूपये श्री रविन्द्र चौबे जी पूर्व केबिनेट मंत्री के द्वारा प्रदत्त वा द्वितीय पुरस्कार 25000(पच्चीस हजार)रूपये स्व ऋषभचंद जी जैन एव स्व कु संध्या जैन की स्मृति में श्री संजू जैन जी के द्वारा प्रदत्त वही इस अयोजन में अन्य पुरुस्कार भी है। फाइनल मैच का मैन आफ द सीरीज 6000 हजार रूपये श्री जितेन्द्र जैन वा श्री पंकज राठी के द्वारा प्रदत्त, फाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच 5000हजार रूपये स्व सेठ पुरुषोत्तमदास जी,स्व प्रकाश चंद जी राठी की स्मृति में श्री कृष्णा राठी जी द्वारा प्रदत्त, फाइनल मैच में बेस्ट बैट्समैन 5000रूपये स्व लखन सिंह राजपूत की स्मृति में श्री कमल राजपूत द्वारा प्रदत्त, प्रत्येक मैच के मैन आफ द मैच श्री जनार्दन सिंह ठाकुर अध्यक्ष सेवा दल द्वारा प्रदत्त,यह अयोजन 22जनवरी को शुरू होगा और समापन 26जनवरी को किया जायेगा।इस अयोजन में 16टीमों को प्रवेश दिया जायेगा। प्रवेश शुल्क 3501रूपये है।इस बार यह मैच गंडई रोड कालेज मैदान के पास खेला जाएगा।


