साजा की बेटियों ने बढ़ाया नगर साजा का मान, बी डी एस के प्रथम वर्ष मे किये शानदार सफलता प्राप्त,

 



टुमेश जायसवाल (विक्की )बेमेतरा साजा :-

साजा के प्रतिष्ठित नागरिक पुरन लाल बागरेचा की पौत्री ने बी डी एस की प्रथम वर्ष में शानदार सफलता हासिल कर परिवार एवम नगर का बढ़ाया मान । प्रियश बागरेचा जीनियस पब्लिक स्कूल के संचालक योगेश बागरेचा की पुत्री है एवम बड़ा भाई यश बागरेचा एम बी बी एस की अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहा है ।वही नगर  सौम्या  जैन  ने भी पुरे विश्व विद्यालय मे बी डी एस मे प्रथम रैंक हासिल कर सांखला परिवार के साथ नगर को गौर्वान्वित किये है, सौम्या जैन संजय कुमार जैन, ज्योति जैन की पुत्री व स्व. ऋषभ चंद जैन, कस्तूरी देवी जैन की पौत्री है है उक्त दोनों बेटियों के इस सफलता का पुरे नगर मे चर्चा है,,,,,

Post a Comment

Previous Post Next Post