टुमेश जायसवाल bmt times साजा :-स्वमी विवेकानंद जी जयंती के अवसर पर विकाशखंड साजा के शहिद वीर नारायण सिंह शासकिय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केहका मे मनाया गया युवा महोत्सव जिसमे विद्यालय के प्रचार्य श्री कमलेश कुमार गायकवाड़ द्वारा छात्र छात्राओं को स्वामी विवेकानंद जी के महान व्यक्तित्व की विशेषताओं का उल्लेख किया गया व रासायन के व्यखायता श्री रवि कुमार चौहान द्वारा कुछ श्री विवेकानंद जी के द्वारा किये वीर कार्यो का उल्लेख किया गया, साथ ही साथ मैराथन प्रतियोगिता रंगोली प्रतियोगिता व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय द्वारा किया गया जीसमे सभी छत्र छात्राओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया,उक्त आयोजन मे संस्था के समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे तथा विद्यार्थियों कि सतप्रतिशत उपस्थिति रही।
हायर सेकेण्डरी स्कूल केहका मे मनाया गया युवा उत्सव!*
byTumesh Kumar
-
0



