टुमेश जायसवाल BMT TIMES बेमेतरा :-शासकीय प्राथमिक/ पूर्व माध्यमिक शाला पिपरिया में बाल मेला का आयोजन हुआ बाल मेला आयोजन प्रतिवर्ष गांव में जिस दिन खरगोश तिहार मनाया जाता है उसी दिन स्कूल में भी सभी गांव वाले शिक्षक पालक एवं बालक मिलकर बाल मेला का आयोजन करते हैं
बाल मेला में बच्चों द्वारा बहुत से स्टाल लगाया था जिसमें खाने-पीने के समान फल फूल मनोरंजन खेल गतिविधि एवं शैक्षणिक गतिविधि का लगा था उसके बाद बच्चों का छोटे-छोटे खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें पिपरिया ग्राम के सभी माताए भाइयों बहने एवं पालक गण बहुत ही संख्या में शामिल हुए,
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच ग्राम पंचायत पिपरिया श्री युवराज साहू कार्यक्रम के अध्यक्षता शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष उत्तम साहू एवं श्रीमती टिकेश्वरी साहू रहे विशिष्ट अतिथि संकुल प्रभारी कमलेश गायकवाड , राजेश जायसवाल संकुल समन्वयक केहका रहै कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ हुआ उसके पश्चात बच्चों का स्टाल लगा था उसको अतिथि द्वारा अवलोकन किया एवं उसका आनंद भी लिया, तत्पश्चात बच्चों का खेल हुआ और फिर बाल मेला में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया जिसमें ग्रामीण जनों का भरपूर सहयोग रहा कार्यक्रम का संचालन डोगेंद्र वर्मा प्रधान पाठक प्राथमिक शाला पिपरिया के द्वारा किया गया वर्मा जी द्वारा बताया गया की बाल मेला के क्या फायदे हैं बच्चों का सर्वांगीण विकास कैसे हो पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद एवं अन्य गतिविधि के माध्यम से अपने स्कूल में बच्चों का कैसे शिक्षा प्रदान किया जाता है इसके बारे में बताया गया और कहा कि अगर बालक पालक और शिक्षक मिलकर काम करें तो कोई भी काम संभव नहीं है और बाल मेला में आने के लिए सबको बहुत-बहुत धन्यवाद दिया उसके पश्चात आशीर्वचन स्वरूप गायकवाड़ सर, द्वारा एवं श्री गणेश साहू, डॉक्टर टेकराम साहू द्वारा बच्चों को आशीर्वचन दिया और बाल मेला के लिए गुरुजी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया शाला के शिक्षक श्री खुमान साहू कुलेश्वर ठाकुर गिरवर सिंह ध्रुव पोषण साहू पूजा साहू,राधे श्याम सिन्हा ने मिलकर बाल मेला को बहुत ही अच्छे ढंग से संचालित किया बाल मेला में समिति के सदस्य जोहन साहू, धनेश्वर साहू, ईश्वर साहू कमलेश साहू श्रीमती मंजू साहू एवं गुलाप साहू सचिव नीलकमल साहू अन्य समिति के सदस्य उपस्थित हुए और अंत में जो बच्चे स्टाल लगाए थे और जिसने सबसे ज्यादा बिक्री किया उसको सम्मान किया गया और सभी स्टाल लगाने वाले बच्चे मंच में आकर के आज की अपनी जो स्टाल लगाया था उसके बारे में बताया और कितने रुपया कमाया वह भी सबको बताया और बाल मेला के फायदे बताएं श्री उत्तम कुमार साहू प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला पिपरिया के द्वारा आभार व्यक्त के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया

