टुमेश जायसवाल BMT TIMES बेमेतरा साजा :-सुवरतला शैक्षणिक ज़ोन में बालमेला का आयोजन किया गया।अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के निर्देशन में जोन सुवरतला के अंतर्गत आने वाले संकुल सुवरतला,केहका,मोहतरा,बोरतरा एवं कोंगियाकला के संयुक्त भागीदारी में लगभग 32शालाओं से 150 बच्चों के सीखने में सहायक शिक्षण सामग्री के महत्त्व को रेखाँकित करने के उद्देश्य से अलग अलग विषयों हिंदी,गणित,विज्ञान,सामाजिक विज्ञान,विषयों पर आधारित विभिन्न दक्षता के लिए विषय वार स्टाल लगाया था जिसमे विषय शिक्षक उपस्थित रहे वे बच्चों को सहायक शिक्षण सामग्री के उपयोग करना बताये विभिन्न सामग्री जो कबाड़ से जुगाड़ के बने थे उनके माध्यम से विषयवस्तु की अवधारणा को कैसे समझे ,खेल खेल में विभिन्न कौशल के विकास पर केंद्रित इस बालमेला में जोन के विद्यार्थियों ने इसका भरपूर लाभ उठाया साथ ही मिट्टी से विभिन्न प्रकार से वस्तु बनाना जिसमे स्थानीय कर्मकार के उपथिति में बच्चों ने सीखा, चित्र चार्ट,रोचक कहानियां,मनोरंजक कविता ,चित्रों को देखकर उनके सम्बन्ध में लेख लिखना आदि तरीकों से पठन,लेखन,विचार अभिव्यक्ति सभी का समायोजन इस बाल मेला में किया गया था।
विकासखंड शिक्षाधिकारी श्री निलेश चन्द्रवंशी जी के द्वारा समस्त इंस्टालों का अवलोकन किया गया साथ ही उन्होंने बच्चों और शिक्षकों को नवाचार करने के लिए प्रोत्साहित किया।अंत मे बच्चों के द्वारा रंगारंग नृत्य प्रस्तुत किया गया जो सभी उपस्थित पालक,शिक्षकों,बच्चों में उल्लास का माहौल बना दिया। संकुल प्राचार्य श्री कमलेश कुमार गायकवाड़ ने बालमेला के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए सभी बच्चों का उत्साह वर्धन किया।कार्यक्रम का संचालन श्री संतोष ठाकुर,श्री धनेश रजक ने संयुक्त रुप से किया।
आज के इस बालमेला मे प्रमुख रूप से संकुल समन्वयक श्री राजेश जायसवाल (केहका),श्री मनीराम श्रीवास(सुवरतला),श्री मुन्नालाल साहू( बोरतरा),श्री सुखचैन दास जोशी( मोहतरा),श्री रेवाराम जंघेल( कोंगियाकला) के संयुक्त निर्देशन तथा अजीज प्रेमजी फाउंडेशन की ओर से चेतन, नीरज ,हुमा मेम, धनन्जय के मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर जोन सुवरतला के समस्त शिक्षकों की उपस्थिति रही।


