टुमेश जायसवाल BMT TIMES बेमेतरा साजा :-l राज्य शहरी विकास अभिकरण नवा रायपुर के आदेशानुसार स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के अतर्गत दिनांक 17 नवम्बर 2023 से दिनांक 25 दिसंबर तक पांच सप्ताह का स्वच्छ शौचालय अभियान समस्त निकायों में प्रारंभ किया गया हैं। इसके अंतर्गत समस्त समुदाइक एवं सार्वजनिक शौचालयो की ग्रेडिंग एवं जनजागरुकत के कार्य को नगर पंचायत साजा के राधा रानी स्व सहायता समूह के द्वारा किया गया जिसमे प्रत्येक दल में 03 महिलाओं द्वारा एवं निकाय के निरीक्षणकर्ता समस्त शोचालयो के साफ सफाई को ध्यान में रखते हुए ग्रेडिंग किया गया।
साजा समस्त सामुदायिक शौचालय सार्वजनिक शौचालय का स्वच्छ शौचालय अभियान के तहत ग्रेडिंग किया
byTumesh Kumar
-
0


