साजा महाविद्यालय के मुलभुत समस्याओ को लेकर अभाविप साजा ने प्राचार्य को सौपा ज्ञापन



टुमेश जायसवाल BMT TIMES छग :-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जो विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, जो सदैव छात्र हित, राष्ट्रहित, समाजहित मे काम करने वाला संगठन है जो छात्र हित को देखते हुए आज अभाविप साजा के कार्यकर्ताओ ने महाविद्यालय के समस्या को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सौपा । जसमे मुख्य बिन्दु - 1. शिक्षकों को सही समय पर महाविद्यालय मे आना और सभी क्लासो को लगाना। 2. विद्यार्थियों को समय पर सूचना देना व सूचना बोर्ड पर चिपकना। 3.आई डी चेकर की नियुक्ति करना। 4. जल की उचित व्यवस्था करना।5. बी.ए. सी.सी. विभागों मे प्रायोगिक सामनो की पुरा करने की मांग की गयी।और 3 दिवस मे समस्या का निराकरण न होने पर सभी विद्यार्थी परिषद आंदोलन हेतु बाध्य होगा। इस अवसर पर नगर मंत्री अरुण सिंह, उपाध्यक्ष रंजीत सिंह ,सह मंत्री संदीप यदु भोलाराम , सूर्या , झम्म्मन ,शिवम,अजय गोविंद ,बलदाऊ, ईश्वरी , उमेश , हेमंत,धनेश्वर,सपना,योगेश्वरी,उर्वी,पेमिन,सुमन,चांदनी,आदि समस्त छात्र छात्राएं  उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post