प्राथमिक शाला पिपरिया संकुल केहका वि. खं. साजा नवोदय प्री टेस्ट परीक्षा में 320 बच्चों ने लिया भाग





टुमेश जायसवाल BMT TIMES बेमेतरा :-जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा हेतु प्रि टेस्ट परीक्षा का आयोजन साजा ब्लॉक के प्राथमिक शाला पिपरिया(केहका)एवं हाई स्कूल परसबोड़(साजा) मैं दूसरा चरण का आयोजन किया गया जिसमें हमारे बेमेतरा जिला एवं कवर्धा और खैरागढ़ जिला के बच्चे सम्मिलित हुए जिसमें प्राथमिक शाला पिपरिया में 320 बच्चे एवं हाई स्कूल परसबोड़ में 60 बच्चों ने भाग लिया , इस परीक्षा का आयोजन डोगेंद्र कुमार वर्मा प्रधान पाठक प्राथमिक शाला पिपरिया के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ, वर्मा जी ने बताया कि प्रतिवर्ष बच्चों की नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी कैसे करें इस देश से प्रि टेस्ट परीक्षा का आयोजन किया जाता है जिसमें आज पालकों एवं छात्र-छात्राओं में भारी उत्साह देखने को मिला और परीक्षा में बढ़ चढ़कर के भाग लिया सभी पालक परीक्षा आयोजन के लिए हमारे शिक्षकगण  को बहुत-बहुत धन्यवाद दिए

और बताया गया कि इस परीक्षा के आयोजन से हमारे आसपास के बच्चों का नवोदय विद्यालय में चयन प्रतिवर्ष होता है परीक्षा के सहयोग में विशेष रूप से हमारे आसपास के शिक्षक एवं बाहर से आए शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा जिसमें श्री राजेश जायसवाल संकुल समन्वयक ,श्री कमलेश गायकवाड संकुल प्राचार्य


  श्री रामदास साहू, श्री देव राम साहू, मुकेश कुमार वर्मा, श्री गिरवर सिंह ध्रुव ,पोखन साहू, विशेश्वर साहू ,गंगाधर, भागवत पटेल पारसबोड़ में सहयोग रहा श्री भीष्म वर्मा, रामवतार वर्मा,  कल्याण दास बंजारे ,श्रीमती आशा बंजारे एवं अन्य शिक्षक साथी

परीक्षा के बाद पेपर की जांच परीक्षा केंद्र में ही किया गया एवं बच्चों का उसका परिणाम बताया गया और परीक्षा परिणाम के बाद बच्चों को प्रश्न को कैसे हल करना है और प्रश्न कैसे बनाना है और नवोदय की तैयारी कैसे करना इसके बारे में डोगेंद्र कुमार वर्मा एवं श्री रामदास साहू द्वारा बच्चों को क्लास रूम में प्रश्न का अभ्यास करवाया गया अंत में सभी बच्चों एवं पालको और शिक्षक साथी का आभार व्यक्त unके साथ कार्यक्रम का समापन किया गया और सभी बच्चों की उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई और अगले टेस्ट में बढ़ चढ़कर भाग लेने का अपील किया गया

Post a Comment

Previous Post Next Post