*एन. एस. यू .आई .साजा ने कॉलेज के गेट में ताला बंद करके किया धरना प्रदर्शन*


टुमेश कुमार जायसवाल बेमेतरा


साजा- एन एस यू आई साजा ने महाविद्यालय के गेट में ताला बंद करके धारना प्रदर्शन किया। एन एस यू आई अध्यक्ष का कहना था कि जब तक प्रवेश प्रक्रिया की निष्पक्ष जांच नही होगी गेट का ताला नही खोला जाएगा। ताला बंद होने के कारण सभी शिक्षक एवं स्टाफ और 500 से अधिक विद्यार्थी बाहर ही खड़े रहे। अंत मे  नायाब तहसीलदार और कांग्रेस के बड़े नेताओं की समझाने पर ताला खोलने पर राजी हुए। प्राचार्य दिनकर जी ने तत्काल समिति गठित कर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी एवं अन्य मूलभूत समस्या को भी निराकरण की बात कही । इस अवसर पर एन एस यू आई के जिला उपाध्यक्ष लिकेश साहू, विधानसभा अध्यक्ष दिनेश साहू, महाविद्यालय अध्यक्ष योगेश वर्मा, उपाध्यक्ष मनीष माली, सत्यम ठाकुर, जीवेश वर्मा, जितेंद्र प्रजापति, टिकेंद्र सोनकर, रवि वर्मा , ऋतु तिवारी, निशा वर्मा, अलीशा बी, ओगेश्वरी, रीना वर्मा, मोहित साहू,दीपांशु, भुवन, आत्मा आदि छात्र उपस्थित रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post