abvp ने मूलभूत सुविधाओं के लिए प्राचार्य को सौपे ज्ञापन*

 *abvp ने मूलभूत सुविधाओं के लिए  प्राचार्य को सौपे ज्ञापन*



टुमेश कुमार जायसवाल बेमेतरा :-आज आभाविप साजा के कार्यकर्ताओ ने मूलभूत समस्याओं को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सौपा जिसमे निम्न मांग सम्मिलित है-  बी. ए. प्रथम वर्ष के कक्षा के छत की मरम्मत की जाए , कॉलेज परिसर की साफ -सफाई एवं बाथरूम की साफ- सफाई नहीं है , बिना आई डी कार्ड महाविद्यालय में प्रवेश पर रोक, पुस्तकालय की मरम्मत , निःशुल्क बस सेवा जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जाए  6 दिन में समस्या का निराकरण नहीं होने पर अभाविप साजा आंदोलन के लिए बाध्य होगा।इस अवसर पर नगर मंत्री अरुण सिंह चौहान , नगर उपध्यक्ष रणजीत राजपूत , सह मंत्री संदीप यदु , चम्पेश्वर साहू , गोविंद  , नरेन्द्र , धनेश्वर , सूर्यकान्त , झम्मन , पायल , अंजलि , सपना , प्रिया , हेमा एवं समस्त छात्र व छात्राएं उपस्थित रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post