टुमेश कुमार जायसवाल बेमेतरा साजा :-निरीक्षक मुकेश यादव थाना प्रभारी साजा द्वारा आज दिनांक 06-10-2023 को थाना क्षेत्र के डी० जे० संचाकलों की मिटींग लेकर ध्वनी प्रदुषण के संबंध में माननीय हाई कोर्ट बिलासपुर के द्वारा दिये गये आवश्यक दिशा निर्देशों से अवगत करा कर माननीय न्यायालय के द्वारा निर्धारित किये गये डेसीबल में डी० जे० अथवा अन्य ध्वनी विस्तारक यंत्र को संचालीत करने तथा अपने अपने डी0जे0 में ऑडियों मिटर लगाने के संबंध में आवश्यक हिदायत दिया गया। उक्त मिटींग में थाना साजा क्षेत्र के 20 डी0जे0 संचालक उपस्थित हुए।
नगर साजा में डीजे संचालकों के साथ किया गया मीटिंग, थाना प्रभारी मुकेश यादव ने हाई कोर्ट के नियमों को किया साझा
byTumesh Kumar
-
0

