टुमेश कुमार जायसवाल :-श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बेरला श्री तेजराम पटेल द्वारा लगातार अवैध गतिविधियों पर आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुये क्षेत्र में भ्रमण किया जा रहा है इसी तारतम्य में आज दिनांक 08-10-2023 को ग्राम बोड में चलित थाना लगाया गया जिसमें उपस्थित ग्रामवाशियों को बालक/बालीका एवं महिला संबंधित अपराधो, नशामुक्ती, यातायात नियमों, आन लाईन फ्रॉड एवं समाधान मोबाईल नं0 9479257558 के संबंध में बताया एवं समझाया गया तथा आगामी विधानसभा चुनाव में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने आवश्यक निर्देश दिये गये। जिसमें करीबन 200 ग्रामवाशी, सरपंच, पंचगण, ग्राम कोटवार एवं थाना स्थाफ उपस्थित थे।
ग्राम बोड लगाया गया चलित थानागाव में शांति सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने तथा बालक/बालीका एवं महिला संबंधित अपराधो के संबंध में दी गई जानकारी
byTumesh Kumar
-
0



