टुमेश कुमार जायसवाल संपादक bmt times बेमेतरा :- छत्तीसगढ़ आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा प्रत्याशियों की अपनी पांचवी लिस्ट जारी कियेहै, पांचवी लिस्ट में रामानुजगंज से नीलम ठाकुर, मरवाहीसे भावेश वारखड़े, बेल्तरा से राकेश यादव,शक्ति से अनुभव तिवारी, पामगढ़ से श्याम लाल बंजारे, महासमुंद से संजय यादव, बिलाईगढ़ से दादूराम प्रेमी, रायपुर दक्षिण से विजय झा, चुवेद्र साहू पाटन से अमित हिरवानी,
साजा से वीर वर्मा बेमेतरा से प्रमोद साहू, कुल मिलाकर पांचवी लिस्ट में आम आदमी पार्टी की ओर से 12 नाम सामने आए हैं,,,,,


