राज्य शासन के आदेशों की उड़ा रहे हैं ब्लॉक अधिकारी धज्जियां*






    टुमेश कुमार जायसवाल बेमेतरा :-पूरे प्रदेश में आज 1 नवंबर को राज्य उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है जिसके तहत प्रदेश के सभी जिलों आदेशित किया गया है कि समस्त शासकीय भवनों को विद्युत लाइटर से रोशन करना है वही ब्लाक मुख्यालय साजा में शासन व कलेक्टर के आदेश का किसी प्रकार से पालन नहीं किया जा रहा ,कई में रोशनी (झालर) तो कई अंधकार में, बीआरसी, कृषि, महिला बाल विकास, नप, पुलिस थाना, सोसायटी, केंद्रीय बैंक में आदेश का पालन नहीं, वही बीआरसी व महिला बाल विकास तो पूरी तरह अंधकार मय नजर आ रहा है, ऐसे मैप देखने वाली बात होगी कि जिला कलेक्टर ऐसे अधिकारियों के ऊपर किस प्रकार की कार्यवाही करते हैं,

Post a Comment

Previous Post Next Post