साजा :- नगर पंचायत साजा जा में बड़े ही धूमधाम के साथ विजयदशमी कब पर्व मनाया गया, वही प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर साजा में लोगों की बहुतया देखने को मिला, लोग बड़े उत्साह से दशहरा उत्सव मनाये, सर्वप्रथम नए बाजार चौक मंच पर रामलीला का मंचन किया गया तत्पश्चात बुराई पर अच्छाई की जीत स्वरूप रावण का दहन किया गया, उक्त कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संतोष वर्मा, विधायक प्रतिनिधि मनोज जायसवाल, व सभी नगर साजा के वरिष्ठ जन मौजूद रहे, वही रावण दहन के पश्चात विधायक प्रतिनिधि मनोज जायसवाल ने दीप प्रज्वलित सांस्कृतिक कार्यक्रम लोक छाया का शुभारंभ किया, आचार संहिता के मद्दे नजर नियमों को पालन करते हुए सुरक्षा के बीच कार्यक्रम शुरू किया गया,
विधायक प्रतिनिधि मनोज जायसवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ*
byTumesh Kumar
-
0

