टुमेश कुमार जायसवाल बेमेतरा :- नवरात्रि के 9 वे दिन मामा हमारा सरस्वती समिति के द्वारा किया गया जगराता का कार्यक्रम, बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद, बता दे कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर पंचायत साजा में माता जगराता का आयोजन किया गया जिसमें सरस्वती बालिका मानस मंडली रणजीतपुर के द्वारा दिया गया प्रस्तुति, उक्त कार्यक्रम में नगर के वरिष्ठ पत्रकार, कृष्णा राठी, विक्की जायसवाल, नगर पंचायत साजा CMO व शिक्षक सुनील राजपूत, यशवंत शर्मा, व्यापारी रामअवतार वर्मा उपस्थित रहे, उक्त कार्यक्रम को लोगो ने खूब सराहा,,
माँ महामाया सरस्वती समिति द्वारा किया गया जगराता का आयोजन
byTumesh Kumar
-
0

