तहसील साहू संघ युवा प्रकोष्ठ साजा का बैठक हुआ सम्पन्न

टुमेश कुमार जायसवाल  बेमेतरा(साजा) :-आज तहसील साहू संघ युवा प्रकोष्ठ साजा जिला बेमेतरा का बैठक संपन्न हुआ जिसमे आगामी कार्यक्रम युवा प्रकोष्ठ के कार्यकरणीय विस्तार एवम तहसील स्तरीय युवा सम्मेलन के विषय में विस्तृत चर्चा हुई जिनसे समाज के तहसील साहू संघ साजा के अध्यक्ष श्री उमाशंकर साहू जी ने आगामी नवंबर में होने वाले जिला स्तरीय युवक युवती सम्मेलन के संदर्भ में विषय रखते हुए युवाओं को समाज के जुड़ने को प्रेरित किया एवम बैठक प्रमुख वक्त के रूप उपस्थित जिला युवा प्रकोष्ठ बेमेतरा से डॉ विनय साहू जी ने समाज में युवाओं को भूमिका महत्पूर्ण हैं यह बताते हुए समाज को एक नई दिशा देने का प्रयास किया एवम ब्लाक स्तरीय युवा सम्मेलन के रूप रेखा एवम आयोजन पर विस्तृत चर्चा किए । युवा प्रकोष्ठ जिला सह सयोजक नितेश साहू जी ने क्षेत्र में हो रहे धर्मांतरण को लेकर समाज को सजक रहने की आग्रह किया एवम तहसील युवा प्रकोष्ठ सयोजक नेतराम साहू जी ने परिक्षेत्र , ग्रामीण स्तर के युवाओं को शामिल होने का आग्रह किया , कार्यक्रम में प्रमुख रूप में तुषार साहू, तहसील अध्यक्ष श्री उमाशंकर साहू तहसील उपाध्यक्ष केशव साहू हेमसिग साहू लखन लाल साहू एवं युवा प्रकोष्ठ सचिव दाऊ राम साहू भुवन साहू, अशवनि साहू, रमेश साहू पवन साहू मुरली साहू प्रेमू साहू एवं ग्रामीण युवा प्रकोष्ठ एवं सभी तहसील, पदाधिकारि गण एवं परिक्षेत्रीय अध्यक्ष , एवं समस्त ग्रामीण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।




Post a Comment

Previous Post Next Post