मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम के समय लगाया गया एलइडी लाइट कुछ महीनो में तोड़ रहा दम,

 टुमेश जायसवाल ब्यूरो चीफ बेमेतरा :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट मुलाकात कार्यक्रम के पहले साजा को लाखों रुपए खर्च कर सजाया गया था दुल्हन की तरह, भेट मुलाकात के चंद महीने बाद ही गौरव पथ में लगी एलइडी लाइट अब जवाब देना शुरू कर दिया है, न तो इस लाइट का मेंटेनेंस किया जा रहा है न तो संबंधित को इसकी सूचना दी जा रही, बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने भेट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान साजा विधानसभा के ठेलका पहुंचे हुए थे इसके पहले नगर पंचायत साजा को लाखो रूपये खर्च करके दुल्हन की तरह एलईडी लाइट से सजाया गया था, इसके कुछ दिन बाद ही गौरव पथ के खंभे पर लगी एलईडी एक-एक कर बंद होना शुरू हो गया, जिसकी जानकारी नगर पंचायत में संबंधित अधिकारी कर्मचारी को भी दिया गया था, साथ ही स्थानीय समाचार ग्रुप में भी अवगत कराया गया था,पूर्व मे नगर पंचायत अधिकारी आर एल सुधाकर द्वारा यह कहा गया था की संबंधित को भेजकर जल्द ही सुधारा जायेगा, जिसके बाद उनका स्थानांतरण अन्यत्र जिले मे हो गया, वहीं अब मामले में वर्तमान नगर पंचायत साजा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को श्री चंद्रवंशी को भी अवगत भी कराया गया था जिसके बाद से अधिकारी द्वारा न तो स्थानीय पत्रकार का फोन उठाया जाता है न ही किसी प्रकार की जानकारी दी जाती है, उक्त मामले की शिकायत पत्रकार अब जिला कलेक्टर को भी सौंपने वाले हैं, जिस तरह से छत्तीसगढ़ शासन के वरिष्ठ मंत्री रविंद्र चौबे जी के क्षेत्र में अधिकारियों की मनमानी सामने नजर आ रही है,लोगो को समझ से परे है,,,,लोगो की नराजगी का साफ असर वर्तमान समय मे देखने को मिल रहा है,,,,

Post a Comment

Previous Post Next Post