शराब पीने वाला गलत काम करने वाला नहीं होता मुसलमान बेरला - नगर पंचायत बेरला में 6 नवंबर को सामुदायिक भवन बेरला में एकदिवसीय मुस्लिम समाज का तबलीगी इस्तेमा का आयोजन किया गया जिसमें दुर्ग भिलाई रायपुर सहित आसपास के क्षेत्र के मुसलमान शामिल हुए तबलीगी इस्तेमा में मुस्लिम विद्वानों के द्वारा एक जगह इकट्ठा कर लोगों को सही रास्ते में अल्लाह और उसकी रसूल के बताएं तरीकों में चलने की समझाइए दी जाती है गलत काम करने से रोका जाता है नागपुर से आए इस्लामी विद्वान शरीफ साहब ने कहा कि इस्लाम हमें जिंदगी की छोटी से बड़ी बातों को सीखना है रास्तों से पत्थरों का हटाना कचरे का साफ करना लोगों को पानी पिलाना हमारे पैगंबर ने हमें सिखाया है आप जितना ज्यादा लोगों की भलाई करेंगे लोगों को लोगों की परेशानियों को दूर करेंगे उतना ही आप अल्लाह के करीब आएंगे बिना किसी का धर्म या जाति को देखते हुए लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए शराब वह अन्य गलत गतिविधियों से मुसलमान के साथ-साथ सभी लोगों को दूर रहना चाहिए एक सच्चा मुसलमान कभी भी शराब नहीं पीता खर्चीली शादियों को बताया बेकार - वर्तमान समय में चल रही दिखाए व खर्चीली शादियों के बारे में मुस्लिम विद्वानों ने उसे गलत बताया वह इससे बचने की सलाह दी सादे तरीके से बिना किसी दिखावे के शादी करने के लिए लोगों को समझाइए दी गई शादियों में बेवजह खर्च वह दिखाए को इस्लाम ने मना फ़रमाया है कार्यक्रम के समापन में सभी के द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ व देश में अमन व शांति के लिए दुआ की गई इस अवसर पर हाजी बाबू भाई असलम खान, बेरला मस्जिद के हाफिज साद, शाकिर , हुसैन बेग, सैयद जमीर भिलाई, आदि उपस्थित है
शराब पीने वाला गलत काम करने वाला नहीं होता मुसलमान
byTumesh Kumar
-
0

