स्वर्णजयंती एवं नौ कुंडी सहस्त्र चंडी यज्ञ के वृहद्व आयोजन को लेकर हुई बैठक
स्वर्णजयंती एवं नौ कुंडी सहस्त्र चंडी यज्ञ के वृहद्व आयोजन को लेकर हुई बैठक
बेमेतरा साजा:-, धर्म नगर बाजार चौक में दुर्गा उत्सव साजा के 50 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर इस बार दुर्गौत्सव को समिति द्वारा स्वर्ण जयंती के रूप में मनाया जा रहा हे जिसमें नो दुर्गा के स्वरूपों की आकर्षक प्रतिमा की स्थापना की जा रही भव्यतम पंडाल का निर्माण का कार्य लगातार प्रगति पर है साथ ही इस वर्ष बाजार चौक दुर्गा उत्सव समिति द्वारा नौ कुंडी सहस्त्र चंडी महायज्ञ का भव्य आयोजन भी किया जा रहा हे यज्ञ मंडप का निर्माण कार्य अपनी गति पर है उक्त आयोजन को लेकर साजा नगर में लोगो में काफी उत्सुकता है वहीं इस आयोजन को वृहद सफल बनाने नगर के नागरिकों की समिति द्वारा बैठक ले कार्यक्रम के आयोजन वा रूप रेखा की जानकारी दी गई इस संदर्भ में स्थानीय माहेश्वरी भवन में नगरवासियों की जिसमें सभी समाजों के सदस्यों की बैठक बुला आयोजन के संबंध में जानकारी समिति के वरिष्ठ सदस्य महेंद्र राठी द्वारा दिया गया इस दौरान नगर के प्रमुख नागरिकों ओम प्रकाश टावरी हरिशंकर टावरी लक्ष्मीनारायण चांडक भगवानदास राठी,जितेंद्र वर्मा,राजेश सोनी योगेश बागरेचा कमलेश जैन पंकज राठी ने अपने विचार रखे। समिति ने आयोजन को सफल बनाने नगरवासियों से हर संभव यथाशक्ति सहयोग की अपील की हैं। कार्यक्रम का संचालन कृष्ण कुमार राठी ने किया।


