मुक्तिधाम जाने के रास्ते मे बने गड्ढे, को मलबा भराकर चलने लायक बनाया गया, किसानो ने नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रेरणा शौर्यजीत सिँह का किये धन्यवाद



मुक्तिधाम जाने के रास्ते मे बने गड्ढे, को मलबा भराकर चलने लायक बनाया गया,

किसानो ने नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रेरणा शौर्यजीत सिँह का किये धन्यवाद

 बेमेतरा साजा :- मुक्तिधाम सड़क जो किसानों के खेत जाने का मुख्य मार्ग था वहीं इस सड़क से मुक्तिधाम एवं शव परीक्षण गृह जाते हे वर्षों से इस सड़क पर तलाब नुमा गढ्ढा होने से पानी भर जाता था जिससे आम लोगों को आवागमन में भारी परेशानी उठाना पड़ता था विगत दिनों मुक्तिधाम में श्रम दान कर सफाई के लिए पहुंची साजा नगर पंचायत को उपाध्यक्ष श्रीमती प्रेरणा लाल स्वर्णजीत सिंह को किसानों ने सड़क की स्थिति को लेकर अपनी बात रखी थी जिस पर उपाध्यक्ष ने तत्काल किसानों को समस्या को गंभीरता से लेते हुए सड़क पर व्याप्त गढ्ढे में मलबा डलवा सड़क को चलने लायक बनवाया नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती प्रेरणा सिंह का किसानों ने धन्यवाद ज्ञापित कर आभार जताया हे।

Post a Comment

Previous Post Next Post