नगर पंचायत साजा उपाध्यक्ष प्रेरणा शौर्यजीत सिँह ने मुक्ति धाम का किया निरिक्षण व मुक्तिधाम मे किये श्रम दान,
साजा बेमेतरा :-मुक्तिधाम की सफाई और व्यवस्था का नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती प्रेरणा शौर्यजीत सिंह ने किया निरीक्षण इस दौरान स्वयं मुक्तिधाम में श्रम दान कर किया सफाई वही पुराने मुक्तिधाम के मुख्य द्वार के सामने सड़क पर तलाब नुमा गढ्ढे में भरे पानी से शव परीक्षण गृह तथा किसानों को खेत खार तक पहुंचने में आवागमन में हो रही समस्या को गंभीरता से लेते हुए अति शीघ्र आवश्यक कार्यवाही की बात कही ओर कहा कि मुक्तिधाम को सुरक्षित साफ सुथरा रखा जाएगा ।
वही उपाध्यक्ष ने Bmt times के साथ चर्चा मे उन्होंने कहा की नगर की साफ सफाई व्यवस्था एवं लोगो को हो रही समस्याओ का निराकरण करना पहली प्राथमिकता है और वे इस दिशा मे सतत प्रयास करते है,,

