*नवजात शिशु को फेंक देने पर उमड़ा आक्रोश*
*छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना एवं जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने पुलिस प्रशासन को सौंपा ज्ञापन*
साजा:- थानखम्हरिया नगर में बीते 24 अगस्त को हुई हृदयविदारक घटना अज्ञात आरोपी द्वारा नवजात शिशु को फेंकने के बाद इलाज के दौरान मासूम की मौत ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना से आक्रोशित छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के कार्यकर्ता शुक्रवार को थाना थानखम्हरिया पहुंचे और थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।
*मासूम को श्रद्धांजलि*
ज्ञापन सौंपने से पहले कार्यकर्ताओं ने घटना स्थल का दौरा किया और जय स्तंभ चौक पर नवजात शिशु को श्रद्धांजलि अर्पित कर मौन धारण किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस अमानवीय कृत्य से समाज शर्मसार हुआ है।
*पार्टी पदाधिकारी एवं सेनानी रहे उपस्थित*
इस अवसर पर जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेंद्र पटेल, नगर अध्यक्ष बेमेतरा सूर्या सिंह चौहान, पार्थ मानिकपुरी, छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना जिला अध्यक्ष निलेश साहू, ब्लॉक अध्यक्ष साजा श्रवण कुमार साहू, ब्लाक अध्यक्ष बेमेतरा लुकेश्वर साहू, डाॅ डागेश्वर निषाद, रूपेश साहू, त्रिलोक साहू, वीरसिंह साहू, जोहन निषाद सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व सेनानी मौजूद रहे।
आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि आरोपी शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन की तैयारी की जाएगी।
*थाना प्रभारी देशलहरे का आश्वासन*
थाना प्रभारी द्वारिका देशलहरे ने कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि मामले की जांच तेज़ी से जारी है। उन्होंने बताया कि डॉक्टरों से पूछताछ, मितानिनों से जानकारी और सीसीटीवी फुटेज की जांच सहित हर पहलू पर कार्य हो रहा है। उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्द ही दोषी पुलिस के शिकंजे में होंगे।
*25,000 का इनाम घोषित*
घटना की सच्चाई उजागर करने और आरोपी तक पहुंचने के लिए छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने 15,000 रुपये तथा थाना प्रभारी द्वारिका देशलहरे ने 10,000 रुपये का नगद इनाम घोषित किया है।
सुराग देने वाले का नाम पुलिस द्वारा पूर्णतः गोपनीय रखा जाएगा।


