बेमेतरा साजा :- केशतरा के बच्चों ने अपनी शानदार खेल खेलते हुए संभाग स्तरीय के लिए चयन हुआ जो उतई में 4अगस्त को आयोजित है 19 वर्ष बालिका टिकेश्वरी साहू गायत्री यादव तनु ठाकुर बबीता निर्मलकर गीतांजलि 17वर्ष बालिका भूमिका निषाद मनीषा साहू दीपांजलि ठाकुर उमा निषाद निकिता साहू 14 वर्ष बालिका मुनिता यादव 19 वर्ष बालक में कमलेश्वर साहू चेतन वर्मा का चयन हुआ है जिसे मंडल अध्यक्ष श्री बुलाक साहू जी व सरपंच ग्राम पंचायत केशतरा श्री दिलेश्वर साहू जी संतोष साहू जी अध्यक्ष जनभागीदारी हाई स्कूल रोहित साहू जी विधायक प्रतिनिधि साधना यदु जी अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति उपाध्यक्ष अनुपा निषाद नेमा निषाद प्रधानपाठक पवन साहू गीतेश देवांगन प्रदीप ठाकुर ओंकार डड़सेना प्राचार्य नेमेश्वरी साहू गणेश्वर ठाकुर रोशन महिलांगे गौतम साहू सीमा चक्रधारी ने हार्दिक बधाई उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
केशतरा स्कूल के बच्चो का हुआ संभाग स्तरीय खेल मे चयन
byTumesh Kumar
-
0

