छत्तीसगढ़ कलार समाज का मंडल स्तरीय बैठक हुआ सम्पन्न, विभिन्न विषयो पर हुआ चर्चा,
बेमेतरा साजा :- साजा के मंडल स्तरीय बैठक में कलार समाज जिला अध्यक्ष विरेंद्र जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर स्वजातीय बंधुओं को ग्राम क्षेत्र और मंडल को मजबूत कर समाज में युवाओं और महिलाओं को अधिक से अधिक जागरूक कर बैठकों और सामाजिक आयोजनों से जोड़ने हेतु पदाधिकारियों को प्रेरित किया इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता साजा मंडलेश्वर टीकाराम डडसेना ने किया साथ ही नवागढ़ मंडलेश्वर अजय सिन्हा सहित साजा मंडल के विभिन्न ग्राम प्रमुख क्षेत्राधिकारी युवा प्रमुख एवम् स्वजातीय जन अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहे जय कलार 🙏🏻



