साजा नगरी में गुरुभगवंतों का भव्य चातुर्मास* ---------------------- *उत्सवपूर्वक 7 जुलाई सोमवार - नगर प्रवेश*



श्री आदिनाथ प्रभु की असीम कृपा से जैन श्री संघ साजा के तत्वाधान में वर्ष 2025 का शासनोत्कर्ष वर्षावास (चातुर्मास उत्सव) दि० 7 जुलाई सोमवार को प्रवेशोत्सव के साथ प्रारम्भ होगा। उल्लेखनीय है साजा नगरी की पुण्यधरा पर सकल श्री संघ की भावना एवं विनंती को स्वीकार कर आध्यात्म सम्राट, दीक्षा धर्म के महानायक, शासनसिंह प० पू० आचार्य भगवंत श्रीमद् विजय योगतिलक सूरीश्वर जी म०सा० ने अपने विद्वान शिष्य प०पू० मुनि श्री श्वेततिलक विजयजी म०सा० आदि 7 मुनि भगवंत एवं प० पू० साध्वी श्री चैत्यदर्शिता श्री जी म०सा० आदि 8 साध्वीजी भगवंत को चातुर्मास हेतु स्वीकृति प्रदान किए है। साजा नगर में प्रथम बार 15 साधु-साध्वीजी भगवतों का चातुर्मास हो रहा है, इससे सकल संघ में हर्षोल्लास का वातावरण है। प्रवेश उत्सव पर देशभर से अनेक गुरुभक्तों का आगमन भी हो रहा है। छत्तीसगढ़ के विभिन्न श्रीसंघों एवं गुरुभक्तों की समृद्ध उपस्थिति में गुरुभगवंतों का सामैय्या  प्रवेशोत्सव 7 जुलाई सोमवार को श्री अमरचंद बागरेचा के निवास स्थल परसबोड़ से प्रारम्भ होगा! बाजे-गाजे व बैंड नृत्य दल कलशयात्रा सह जुलूस के साथ गुरु भगवंत चतुर्विध संघ के साथ चातुर्मास आराधना हेतु नगर प्रवेश करेगें! पूज्यवरों की निश्रा में प्रतिदिन 9 से 10 बजे जैन भवन साजा में प्रवचन होगा। प्रत्येक रविवार को "'जीवन जीने की कला'" विषयांतर्गत विशेष प्रवचन अम्बेडकर भवन से सुबह 9 से 10 बजे होगा।साधु भगवंत की निश्रा में श्रावक वर्ग के साथ लिए प्रातः 6.30 से 7.30 बजे स्वाध्याय एवं रात्रि 8 से 9 बजे धर्म-चर्चा पं. राधाकिशन शर्मा काम्पलेक्स  तथा श्राविकाओं के लिए साध्वीजी भगवंत की निश्रा में दोप० 2.30 से 3.30 बजे वांचना, शाम 4 से5 बजे बच्चों की पाठशाला, रात्रि 8 से 9 बजे श्राविकाओं के लिए सूत्र संवेदना कार्यक्रम जैन भवन में प्रतिदिन आयोजित होगा।

सकल जैन संघ-साजा, श्री आदिनाथ जैन मंदिर साजा,एवं वर्षावास समिति साजा के पदाधिकारियों ने सकल समाज को आमंत्रित करते हुए चातुर्मास प्रवेश उत्सव पर पधारने का अनुरोध किया है।।

Post a Comment

Previous Post Next Post