आने वाले समय मे गौ माता रहेंगी गौठान मे, चारे की होगी पर्याप्त व्यवस्था-हिमांशु वर्मा
बेमेतरा साजा,:-नगरीय निकाय चुनाव के बाद अब नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने गायों को ग़ौठान में रखने लिया फैसला, बता दें कि बीते दिनों शहर में सड़कों पर मवेशी इधर उधार बैठे रहते है जिससे आये दिन कई प्रकार की घटना घटित हो रही है, BMT TIMES से चर्चा मे अध्यक्ष हिमांशु वर्मा ने बताया की लगातार मवेशी सड़को पर बैठे रहते जिससे आम लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ता है वही अब गोठान को संधारण कर सभी को गोठान मे रखने का फैसला लिया गया है उन्होंने कहा की गौठान मे पर्याप्त पैरा के व्यवस्था भी होगी जिसके लिए पैरा कटिंग मशीन को भी चालू करवाया है ताकि धान कटाई के बाद सीधे खेतो से पैरा ला कर स्टोर किया जा सके,

