साजा मे अवैध कारोबार चरम पर, नए थाना प्रभारी का जरा भी नहीं खौफ, बढ़ा नशे का कारोबार, लोगो की उम्मीद पर नहीं उतर पा रहे खरा




साजा मे अवैध कारोबार चरम पर, नए थाना प्रभारी का जरा भी नहीं खौफ, बढ़ा नशे का कारोबार, लोगो की उम्मीद पर नहीं  उतर पा रहे खरा 


बेमेतरा साजा :- एक तरफ  सरकार अवैध शराब की बिक्री  रोकने नये शराब दुकान खोल  रही तो दूसरी ओर शहर मे बेखौफ होकर लोग अवैध शराब वगांजा  की बिक्री  धड़ड़ले से कर रहे, आबकारी और पुलिस विभाग केवल कुर्सी तोड़ने मे व्यस्त है, बात करे ब्लॉक मुख्यालय साजा  की तो सुबह तड़के 6 बजे से शराब की अवैध बिक्री शुरू होता है  जो शाम रात तक जारी रहता, अवैध रूप से चला  रहे चखना दुकान जहाँ बकायदा पिलाने की भी व्यवस्था बनाये  हुये, ओर  ओर  तो ओर विभाग का भी डर जरा भी नहीं जिसके चलते लोग  अब सड़क किनारे बैठ शराब पीकर गंदगी फैलाने से भी  दूर. नहीं, आखिर इन पर कार्यवाही नहीं करना पुलिस व  आबकारी की मजबूरी विभाग  की मजबूरी है या ओर कुछ, पिछले थाना प्रभारी ने खबर के बाद लगातार फटकार लगाते नजर  आये थे किन्तु नये प्रभारी के आने के बाद से मानो इन्हे ओर छूट सा मिल गया जिसके चलते खुले आम शराब दुकान के आस पास अवैध चखना दुकान संचालक शराब पिलाते है, आम  जनता मे भी इसका खास विरोध देखने  को मिलता. है किन्तु विभाग इस पर किसी प्रकार कड़ाई नहीं करते, खबर लिखें  जाने के बाद केवल खानापूर्ति कर फिर से वही हाल मे छोड़ दिया  जाता है, इसे यूँ समझे की विभाग के कुछ नुमाइंदे है जिनके सरक्षण मे यह सारा खेल  चलता है, कार्यवाही के पहले ही उन्हें भनक लग जाता है जिसके विभाग का हाथ खाली  रह जाता रह जाता है, ,


Post a Comment

Previous Post Next Post